Baby care in summers: गर्मियों के मौसम में ऐसे करें छोटे बच्चों की देखभाल, नहीं पड़ेगा गर्मी का खास असर

किसी के लिए भी गर्मी को झेलना आसान नहीं होता है और बच्‍चों के लिए तो गर्मियों का मौसम कुछ ज्‍यादा मुश्किल साबित होता है। वहीं अगर आपके शिशु की पहली गर्मी है, तो आपकाे ज्‍यादा संभलकर रहने की जरूरत होती है। गर्मी में बच्‍चे को लू लगने, घमौरियों और त्‍वचा से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं।

मई का महीना चल रहा है। इन दिनों सूरज भी अपना तेवर दिखना शुरू कर दिया है। ऐसे में बड़ों के साथ-साथ बच्चों का भी खास ख्याल रखने की बेहद जरूरत है। खासकर मई और जून की भीषण गर्मी से बच्चों को बचाना पैरेंट्स के लिए काफी मुश्किल टास्क होता है। वहीं अगर बच्चा नवजात हो, तो गर्मी का सीधा असर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है। ऐसे में गर्मी से बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। दरअसल, छोटे बच्चे शारीरिक रूप से काफी नाजुक होते हैं। जिसके चलते गर्मी की चिलचिलाती धूप और जानलेवा लू बच्चों की सेहत के साथ-साथ उनकी नाजुक त्वचा को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं

गर्मी में बच्चों का खास ख्याल रखने की कुछ जरूरी टिप्स

​सही कपड़े चुनें
गर्मी में शिशु को सूती और ढीले कपड़े पहनाएं क्‍योंकि इससे बच्‍चे की स्किन सांस ले पाती है, ठंडी रहती है और हीट रैशेज नहीं होते हैं। कोशिश करें कि धूप के समय शिशु को घर से बाहर न निकालें। अगर बाहर जाना भी पड़ रहा है तो शिशु को सिर पर सूती कैप पहनाकर रखें और धूप के सीधे संपर्क में आने से बचाएं।

​धूप से बचाव

सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक तेज गर्मी पड़ती है इसलिए इस समय में 6 महीने से कम उम्र के बच्‍चों को घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए। शिशु की स्किन में बहुत कम मेलानिन होता है जिससे बालों, स्किन और आंखों को अपनी रंगत मिलती है और यह सूर्य की किरणों से भी बचाता है।

अगर आप 6 महीने से कम उम्र के शिशु को धूप में निकालते हैं, उसकी स्किन को सीधा नुकसान पहुंच सकता है।

Leave a Comment