मंकीपॉक्स के लक्षण  1. त्वचा पर दाने पड़ना  2. सुस्ती आना  3. गला खराब होना 4.बार–बार खांसी आना  

इस तरह करें बच्चों की सुरक्षा 1. संक्रमण का शक होते ही बच्चे को सबसे पहले आइसोलेट करें. 2. बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 3. बच्चे को सिखाएं कि वो लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखे.  

 3. बच्चे को सिखाएं कि वो लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखे. 4. बच्चों को सिखाएं कि हाथों को अच्छी तरह से साफ़ किए बिना अपना चेहरा, आंख, नाक वगैरह छूने से बचें. 5. बच्चों को घर पर ही पौष्टिक आहार दें और उन्हें खूब पानी पीने की आदत पड़वाएं